निर्वाण लाडू चढ़ाने वाले दिन संध्याकाल में श्रावकगण अपने-अपने घरों में दीपावली पूजन करते हैं। दीपकों का मनोहर प्रकाश करते हैं। श्री जिन मंदिरजी में व अपनी दुकानों पर दीपकों को सजाते है और आनंदित होते हैं।
नोट :- दीपावली के दिन पटाखे, अनार आदि बिल्कुल न छुड़ावें। इससे लाखों जीवों का घात होता है। पर्यावरण दूषित होता है। स्वयं को भी हानि हो जाती है और भारी पाप का बंध होता है। अतः अपने बच्चों को इस बुरी आदत से रोंकें।