Acharya Shri 108 Tirthanandiji Maharaj was born in year 1972 at Kakod Dist. Tonk (Rajasthan.) and he took Initiation from Acharya Shri Vairagyanandiji Maharaj on Basant Panchami 2000.
नई घटनाएं -फोटोज-जानकारी
August 22 Updates
सिद्ध क्षेत्र श्री मांगीतुंगी जी में भी 4 अगस्त को श्रीमती धुरीदेवी फंदोत मलाड मुम्बई की क्षुल्लिका दीक्षा आचार्य श्री तीर्थ नंदी जी द्वारा हुई ।
आचार्य श्री १०८ तीर्थनंदीजी महाराज का जन्म नाम पारस जैन है। उनका जन्म वर्ष १९७२ में हुआ था और वे राजस्थान के टोंक जिले के काकोड में पैदा हुए थे। उनकी माता का नाम श्रीमती बदामी बाई और पिता का नाम श्री लक्ष्मीनारायण जैन था। उन्होंने अपनी शिक्षा १०वीं कक्षा तक पूरी की थी। उनके ब्रह्मचर्य व्रत के गुरु मुनि श्री कुलभूषणान्दीजी महाराज थे और मुनि दीक्षा की तिथि 2000 में बसंत पंचमी को हुई थी। उनके आचार्य पद की प्राप्ति 26 अप्रैल 2015 को आचार्य श्री 108 वैराग्यानंदीजी महाराज द्वारा हुई थी। आचार्य पद की दीक्षा प्राप्त करने के बाद उनका नाम आचार्य श्री 108 तीर्थनंदीजी महाराज रखा गया।
Acharya Shri 108 Tirthanandiji Maharaj was born in year 1972 at Kakod Dist. Tonk (Rajasthan.) and he took Initiation from Acharya Shri Vairagyanandiji Maharaj on Basant Panchami 2000.
Updates-New happenings-Photos-Information
August 22 Updates
सिद्ध क्षेत्र श्री मांगीतुंगी जी में भी 4 अगस्त को श्रीमती धुरीदेवी फंदोत मलाड मुम्बई की क्षुल्लिका दीक्षा आचार्य श्री तीर्थ नंदी जी द्वारा हुई ।
Acharya Shri 108 Tirthanandiji Maharaj's birth name is Paras Jain. He was born in the year 1972 in Kakod, Tonk district, Rajasthan. His mother's name is Smt. Badami Bai and his father's name is Shri Laxminarayan Jain. He completed his education up to the 10th grade. His Brahmacharya Vrat Guru was Muni Shri Kulbhushanandiji Maharaj, and he received Muni Diksha on Basant Panchami in the year 2000. He attained the Acharya position on April 26, 2015, from Acharya Shri 108 Vairagyanandiji Maharaj. After receiving the Acharya Diksha, his name was changed to Acharya Shri 108 Tirthanandiji Maharaj.