हैशटैग
#PramanSagarjiMaharaj1967VidyasagarJi
Muni Shri Praman Sagarji Maharaj is a Digambar monk. He is a disciple of the greatest Jain saint of 20th century era, Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj. He has set free the religion from traditional abstruseness and made it practicable in life. Through his sermons and initiatives, the process of a qualitative change in society has begun. He led a campaign to save the Jain tradition of Santhara also known as Sallekhana in the year 2015, in which millions of Jain community members took out massive silent rallies in several cities and towns all over the world against the Rajasthan High Court decision. Gunayatan is one of his important religious initiatives which is going to become a centre for self-development in the true sense. His pravachans and Shanka Samadhan programme are aired on Jinvani Channel and Paras TV Channel.
प्रमाणसागर
जन्म | 27 जून 1967 |
पूर्व नाम | नवीन कुमार जैन |
पिता का नाम | श्री सुरेन्द्र कुमार जैन |
माता का नाम | श्रीमती सोहनी देवी जैन |
जन्म स्थान | हजारी बाग ( झारखण्ड) |
वैराग्य | 4 मार्च 1984, राजनांदगांव (छतीसगढ़) |
क्षुल्लक दीक्षा | 8 नवम्बर 1985, सिद्ध क्षेत्र आहार जी, जिला- टीकमगढ़ (म.प्र.) |
ऐलक दीक्षा | 10 जुलाई 1987, अतिशय क्षेत्र थुवौनजी (म प्र) |
मुनि दीक्षा | 31 मार्च 1988 महावीर जयंती, सिद्ध क्षेत्र सोनागिरी जी (मध्यप्रदेश) |
दीक्षा गुरू | संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी |
‘यथा नाम तथा गुणः’ की उक्ति का जीवन्त रूप दिखाने वाले, बहुमुखी प्रतिभा के धनी मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज युगसाधक सन्तशिरोमणि दिगम्बर जैनाचार्य श्री108 विद्यासागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य हैं। उनका गहन-गम्भीर ज्ञान, निर्दोष-निस्पृह चर्या और सहज-सरल वृत्ति सहज ही सभी को अपनी ओर खींच लेते हैं। धर्म और दर्शन जैसे गूढ़ विषयों की सरल और सरस प्रस्तुति उनका अनुपम वैशिष्टय है। उन्होंने धर्म को पारम्परिक जटिलताओं से मुक्त करते हुए जीवन-व्यवहारोपयोगी रूप में प्रस्तुत किया है। यही कारण है कि एक बार उनके सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति, उनसे अभिभूत होकर उनका ही हो जाता है। मुनिश्री की वाणी में ओज, लालित्य और सहज आकर्षण है। वे अपनी बात को बड़ी सहजता और सरलता से श्रोताओं के हृदय में उतार देने में सिद्धहस्त हैं, यही कारण है कि उनके प्रवचनों में हजारों-हजार श्रोताओं के मध्य भी सूचीपात नीरवता रहती है।
मुनिश्री द्वारा प्रवर्तित ‘शंका-समाधान’ कार्यक्रम किसी भी जैन सन्त द्वारा टी.व्ही. चैनल पर प्रसारित होने वाला ऐसा प्रथम कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से सर्वसाधारण जन सीधे मुनिश्री से जुड़कर अपने धर्म और जीवन व्यवहार से जुड़ी जटिलतम शंकाओं का त्वरित और सटीक समाधान पाकर अभिभूत हो जाते हैं। मुनिश्री अपनी अनुभवप्रसूत-वाणी से मानव जीवन की सभी जटिलतम गुत्थियों को पल भर में ही खोल देते हैं, यही कारण है कि अपने आरम्भकाल से लेकर आज तक इस कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसके लाखों दर्शक प्रतिदिन अपने परिवार सहित समय से पूर्व ही टी.व्ही. पर पारस चैनल लगाकर बैठ जाते हैं। ‘शंका-समाधान’ का यह कार्यक्रम विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा प्रतिदिन देखा/सुना जा सकता है। अब तक हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने जीवन की दिशा और दशा में सकारात्मक परिवर्तन घटित करते हुए जीवन को आनन्ददायक और सोद्देश्य बनाया है।
माननीय राजस्थान उच्चन्यायालय द्वारा जैन साधना के प्रधान अंग सल्लेखना/संथारा को आत्महत्या निरूपित करते हुए दिए गए स्थगन-आदेश के बाद मुनिश्री ने ‘धर्म बचाओ आन्दोलन’ का सूत्रपात करके जैन संस्कृति पर बहुत बड़ा उपकार किया है। मुनिश्री के आह्वान पर 24अगस्त 2015 को सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ-साथ विदेशों में भी एक समय में एक परिधान में एक करोड़ से अधिक लोगों ने मौनप्रदर्शन किया। मुनिश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सल्लेखना आत्महत्या नहीं है, यह तो मृत्यु के अवश्यंभावी हो जाने की स्थिति में जैन साधना पद्धति के अन्तर्गत साधक द्वारा अपनी साधना के बल पर मृत्यु के भय और कष्ट से ऊपर उठते हुए; साक्षीभाव से उसके अभिनन्दन की अनूठी परम्परा एवं दुर्लभ कला है। ‘धर्म बचाओ आन्दोलन’ के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के पश्चात् माननीय उच्चतम न्यायालय ने सल्लेखना पर दिए गए स्थगन-आदेश पर अन्तरिम रोक लगा दी है।
प्रारम्भिक जीवन:- तत्कालीन बिहार एवं वर्तमान झारखण्ड राज्य के हजारीबाग नगर में धर्मसंस्कारपरायण श्रावकश्रेष्ठी श्रीमान् सुरेन्द्र कुमार-श्रीमती सोहनी देवी सेठी के घर 27जून 1967 को बालक नवीन का जन्म हुआ। नवीन अपने माता-पिता की दूसरी संतान थे। इनके अग्रज श्री अनिल कुमार जैन सेठी, अनुज श्री अरविन्द जैन सेठी एवं अनुजा श्रीमती नीतू जैन गृहस्थ जीवन में हैं। लौकिक अध्ययन के प्रति लगनशील एवं अन्य सहपाठियों की अपेक्षा में अधिक अध्यवसायी नवीन की पूरी शिक्षा हजारीबाग में ही हुई।
संयम यात्रा / वैराग्य एवं दीक्षा:-
जनवरी 1983 में सन्तशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का ससंघ पदार्पण हजारीबाग में होने पर नवीन कुमार ने उनके प्रथम दर्शन किए। आचार्यश्री के रूप में नवीन को साक्षात् भगवद्दर्शन की अनुभूति हुई। बार-बार उनके सम्पर्क में आने पर नवीन के मन में आत्मकल्याण की भावना बलवती होती चली गई, जिसका परिणाम हुआ 4मार्च 1984 को 17वर्षीय नवीन का 2वर्ष के ब्रह्मचर्य व्रत के साथ आचार्यश्री के संघ में प्रवेश, जहाँ पर साधना के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा साक्षात् गुरुमुख से प्राप्त की।
आचार्यश्री ने ब्र. नवीन भैया की साधना तत्परता और योग्यता देखकर 8नवम्बर 1985 को श्री सिद्धक्षेत्र अहारजी में क्षुल्लक दीक्षा देकर प्रमाणसागर नाम दिया। 11जुलाई 1987 को अतिशयक्षेत्र थूबौन जी में ऐलक दीक्षा के पश्चात् 31मार्च 1988 (तदनुसार महावीर जन्मकल्याणक) को सिद्धभूमि सोनागिरि में दिगम्बरत्व का साधक घोषित करते हुए मुनिदीक्षा प्रदान की।
साधना-प्रवास:-
दिगम्बर जैन साधुओं की आचारसंहिता के अनुसार मुनिश्री किसी एक स्थान पर स्थायी रूप से नहीं रहते हैं। मुनिश्री वर्षाकाल में जीवों की विराधना से बचने के लिए वर्षायोग-चातुर्मास के रूप में चार माह तक एक ही स्थान पर रुकने के अतिरिक्त अपनी साधना की भाँति निरन्तर गतिशील रहते हैं। ज्ञातव्य है कि जैन मुनि दीक्षा के उपरान्त आजीवन पैदल विहार ही करते हैं, वे वाहन का प्रयोग नहीं करते।
मुनिदीक्षा के उपरान्त कुछ वर्षों तक आचार्यसंघ में ही रहकर साधनारत रहने के पश्चात् आचार्यश्री की आज्ञा से विगत 30वर्षों से संघ के अन्य साधुओं के साथ विहार करते हुए निरन्तर अपने ज्ञान, ध्यान और तप के प्रति पूर्ण सजग और समर्पित हैं। मुनिश्री के अब तक के चातुर्मास की सूची इस प्रकार है-
1984 मढ़िया जी , जबलपुर (पूज्य आचार्यश्री के साथ); 1985 आहार जी टीकमगढ़ (पूज्य आचार्यश्री के साथ); 1986 पपोराजी, टीकमगढ़ (पूज्य आचार्यश्री के साथ); 1987 थूबौन जी (पूज्य आचार्यश्री के साथ); 1988 मढ़िया जी, जबलपुर (पूज्य आचार्यश्री के साथ); 1989 पिण्डरई (मंडला); 1990 शाहपुरा भिटोनी, जबलपुर; 1991 सतना; 1992 विदिशा; 1993 अतिशय क्षेत्र रामटेक; 1994 कटनी; 1995 भोपाल; 1996 गोटेगाँव; 1997 सागर; 1998 ललितपुर; 1999 अतिशय क्षेत्र भोजपुर; 2000 विदिशा; 2001 टीकमगढ़; 2002 फिरोजाबाद; 2003 अतिशय क्षेत्र बहोरीबंद; 2004 सतना; 2005 हजारीबाग; 2006 श्री सम्मेद शिखर जी; 2007 श्री सम्मेद शिखर जी; 2008 गया; 2009 श्री सम्मेद शिखर जी; 2010 रांची; 2011 पावापुरी; 2012 कोडरमा; 2013 कोलकाता; 2014 श्री सम्मेद शिखर जी; 2015 जयपुर; 2016 अजमेर; 2017 उदयपुर; 2018 रतलाम; 2019 श्री सिद्धक्षेत्र बावनगजाजी ; 2020कटनी ; 2021सम्मेद शिखरजी .
साहित्यिक यात्रा:-
मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज हिन्दी, संस्कृत और प्राकृत भाषा के मूर्धन्य मनीषी हैं। अंग्रेजी भाषा पर आपका अच्छा अधिकार है। आपकी विलक्षण प्रतिभा की स्याही में डूबकर निकली लेखनी ने जहाँ एक ओर दिव्यता का अंकन किया है तो वहीं दूसरी ओर जीवजगत् को सुख और आनन्द का पथ प्रशस्त किया है।
मुनिश्री द्वारा लिखित कृति ‘जैन धर्म और दर्शन’ में जैन धर्म के सिद्धान्तों को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत कर साधारण पाठक के लिए सरल और सुगम बना दिया है। भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित ‘जैन तत्त्व विद्या’ जैन वाङ्मय के चार स्तम्भ रूप चार अनुयोगों का संक्षिप्त किन्तु प्रामाणिक एवं प्रतिनिधि वर्ण्यविषय प्रस्तुत करने वाली अनुपम कृति है। ‘दिव्य जीवन का द्वार’, ‘धर्म जीवन का आधार’ और ‘ककहरा जीवन का’, मुनिश्री के प्रतिनिधि प्रवचनसंग्रह हैं। मुनिश्री द्वारा अद्यावधि सृजित साहित्य एवं प्रवचनसंग्रह इस प्रकार हैं-
11- पाठ पढ़ें नव जीवन का
12- अन्दाज जीवन जीने का
13- जीवन ज्योति के झंझावात
16- अन्तस् की आँखें
18- शंका समाधान भाग 1 एवं 2
19- ककहरा
चार बातें:- मुनिश्री अपनी ओजस्वी वाणी और माधुर्य सिंचित शैली में चार-चार बिन्दुओं का आश्रय लेकर विविध विषयों, सम-सामयिक प्रसंगों और मानव जीवन के प्रगतिपथ का युगानुकूल विवेचन करने में सिद्धहस्त हैं। विगत कुछ वर्षों से मुनिश्री चार बातों के माध्यम से मानवमात्र को अपने उपदेशामृत का पान करा रहे हैं। मुनिश्री के ऐसे ही विविध विषयक प्रवचनों के संकलन ‘चार बातें’ शीर्षक से छह भागों में प्रकाशित हैं। तीन भाग प्रकाशनाधीन हैं।
‘चार बातें’ भाग- 5
‘चार बातें’ भाग- 6
पूज्य मुनिश्री द्वारा रचित साहित्य को पढ़ने या डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
गुणायतन:-
जैन साधना पद्धति में आत्मा के क्रमिक विकास के सोपानों को गुणस्थान कहा जाता है। इन्हीं गुणस्थानों को साकार करने का अद्भुत प्रयास है- ‘गुणायतन’। ‘गुणायतन’ मुनिश्री के प्रौढ़ चिन्तन और परिपक्व परिकल्पना का जीवन्त प्रमाण है। जैन धर्मावलम्बियों के शिरोमणि तीर्थस्थल श्रीसम्मेद शिखर जी की तलहटी में निर्माणाधीन यह एक ऐसा उपक्रम है, जिसके माध्यम से पोथियों की बातों को पल में जाना जा सके। गुणायतन एक ऐसा ज्ञानमन्दिर बनने जा रहा है, जो जैन सिद्धान्तों की प्रयोगशाला बनकर मानवमात्र के आत्मविकास का दिव्य द्वार सिद्ध होगा। यहाँ आकर मानव अपने जीवन के मर्म को जान सकेगा। जैन सिद्धान्तों के विविध पक्षों को आधुनिकतम तकनीक के साथ एनिमेशन होलोग्राम के माध्यम से शब्द, संगीत और प्रकाश के साथ 9डी और 270डिग्री के स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इस प्रकार गुणायतन वास्तव में आत्मिक गुणों का दिग्दर्शन कराने वाला गुणगर्भित स्थान होगा।
सामाजिक उत्थान कार्य:-
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालित ‘आचार्यश्री विद्यासागर प्रबन्धविज्ञान संस्थान’ उच्चशिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है तो मधुवन शिखर जी में स्थापित एवं कार्यरत ‘श्रीसेवायतन’ मानव विकास, ग्रामीण विकास एवं शाश्वत सिद्धक्षेत्र की पावनता की संरक्षा और सुरक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील है। ‘दयोदय महासंघ’ के अन्तर्गत संचालित शताधिक गौशालाएँ गौ-संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। (http://dayodaymahasangh.org/)
युवा पीढ़ी को धर्म और धर्मनिष्ठ गतिविधियों से जोड़ने के लिए मुनिश्री की प्रेरणा से सन् 2005 में ‘राष्ट्रीय दिगम्बर जैन युवा महासंघ’ की स्थापना की गई। वर्तमान में इसकी शताधिक शाखाएँ युवा पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ते हुए उनके बहुमुखी विकास में सहकारी बनी हुई हैं। मुनिश्री के सान्निध्य में युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, जिनमें से प्रमुख है- ‘ACT’ अर्थात् Accept, Change And Transform. यह कार्यक्रम व्यक्तित्व-विकास की दिशा में युवा पीढ़ी की सर्वोच्च प्राथमिकता और आकर्षण का केन्द्र बन गया है।
जैन समाज के समग्र विकास के उद्देश्य से ‘जैन जनगणना’ एवं ‘जैन जनगणना-जागरूकता अभियान’ का कार्य शुरु किया गया है।
मुनिश्री के सान्निध्य में विविध धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। मुनिश्री ने अनेक जिनमन्दिरों/जिनप्रतिमाओं के पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में अपना मंगल सान्निध्य प्रदान किया है। मुनिश्री के ससंघ सान्निध्य में बीजाक्षरयुक्त मूल संस्कृत के सिद्धचक्र विधान के क्रमशः 48, 64 एवं 84मण्डलीय ऐतिहासिक आयोजन सानन्द सम्पन्न हुए हैं। इन विधानों में हजारों हजार श्रद्धालुओं ने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष (ऑनलाइन, इंटरनेट, टीवी- चैनल, प्रमाणिक एप आदि के माध्यम से) रूप से सहभागी बनकर धर्मलाभ लिया है।
जैन संस्कृति के संरक्षण में मुनिश्री की अनुपम देन:-
पूज्य मुनिश्री ने सन् 2015 में माननीय राजस्थान उच्चन्यायालय द्वारा जैन साधना की पराकाष्ठा रूप सल्लेखना/संथारा पर लगाई गई रोक के विरुद्ध विश्वव्यापी ‘धर्म बचाओ आन्दोलन’ को कुशल नेतृत्व प्रदान किया। मुनि श्री के आह्वान पर 24अगस्त 2015 को उक्त निर्णय के प्रति पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर एक करोड़ लोगों ने शान्तिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके उपरान्त भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सल्लेखना/संथारा पर रोक लगाने वाले निर्णय पर ही अन्तरिम रोक लगा दी गई।
शंका-समाधान:-
मुनिश्री प्रमाणसागर जी आज कुशल लेखक, ओजस्वी वक्ता, प्रखर चिन्तक और प्रामाणिक सन्त के रूप में जाने जाते हैं। मुनिश्री द्वारा प्रवर्तित कार्यक्रम ‘शंका समाधान’ ने उन्हें एक नई पहचान दी है। वे जीवन की जटिलतम गुत्थियों को पल में ही खोल देते हैं। वे एक ऐसे सन्त हैं, जिन्हें प्रतिदिन विभिन्न संचार माध्यमों से विश्व के सौ से अधिक देशों में सर्वाधिक सुना/देखा जाता है। मुनिश्री ने पुरातन की आधुनिक व्याख्या करके युवा पीढ़ी और भौतिक मानसिकता को धर्मोन्मुखी बनाया है। शंका-समाधान का यह कार्यक्रम प्रतिदिन ‘पारस’ एवं ‘जिनवाणी’ टी.व्ही. चैनल पर लाइव प्रसारित होता है। प्रामाणिक एप के माध्यम से भी इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त यू-ट्यूब पर भी कुछ महत्त्वपूर्ण शंका-समाधान की वीडियो क्लिप्स को देखा जा सकता है एवं ‘शंका समाधान’ शीर्षक से पुस्तक के रूप में भी उपलब्ध हैं।
भावना योग:-
तन को स्वस्थ, मन को मस्त और आत्मा को पवित्र बनाने का अभिनव प्रयोग है- ‘भावना योग’। ‘यद् भाव्यते तद् भवति’ (हम जैसी भावना भाते हैं, वैसा होता है) की प्राचीन उक्ति पर आधारित इस योग को वर्तमान में लॉ ऑफ अट्रेक्शन के रूप में जाना जाता है। आधुनिक मनोविज्ञान के अनुसार हम जैसा सोचते हैं, वैसे संस्कार हमारे अवचेतन मन पर पड़ जाते हैं। वे ही संस्कार प्रकट होकर हमारे भावी जीवन को नियन्त्रित और निर्धारित करते हैं। कहा जाता है- Thoughts Become Things अर्थात् विचार साकार होते हैं। भावना योग का यही आधार है। इसके माध्यम से हम अपनी आत्मा में छिपी असीमित शक्तियों को प्रकट कर सकते हैं।
सोऽहमित्यात्तसंस्कारात् तस्मिन् भावनया पुनः।
तत्रैव दृढसंस्काराल्लभते ह्यात्मनि स्थितिम्।।
-समाधितन्त्र, आचार्य पूज्यपाद
अर्थात् मैं शुद्ध आत्मा हूँ इसकी बार-बार भावना भाने से अपनी शुद्ध आत्मा को प्राप्त किया जा सकता है। आधुनिक मनोविज्ञान के व्याख्याता इसी आधार पर लॉ ऑफ अट्रेक्शन के सिद्धान्त को प्रचारित कर रहे हैं।
आधुनिक प्रयोगों के आधार पर यह बात सुस्पष्ट हो चुकी है कि भावनाओं के कारण हमारी अन्तःस्रावी ग्रन्थियों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसके आधार पर अनेक गम्भीर बीमारियों की चिकित्सा भी की जा रही है। यदि हम नियमित भावना योग करें तो इसका लाभ उठाया जा सकता है।
इसे न्यूरो साइकोइम्युनोलॉजी के रूप में भी जाना जाता है। इसी सिद्धान्त पर भावना योग आधारित है। यह वही प्राचीन वैज्ञानिक साधना है, जिसे हजारों वर्षों से अपनाकर जैन मुनि अपना कल्याण करते रहे हैं। उसी की आधुनिक व्याख्या करके मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज ने इसे जनोपयोगी बनाया है।
भावना योग Guided Meditation के प्रारूप पर आधारित; स्तुति, प्रार्थना, कायोत्सर्ग और सामायिक का एक अनूठा संगम है। इसके चार मुख्य स्तम्भ हैं-
– प्रार्थना Inner Nourishment
– प्रतिक्रमण Inner Cleaning
– प्रत्याख्यान Inner Resolution
– और सामायिक Inner Reflection
इसमें सबसे पहले भगवान् के प्रति आभार (Gratitude) व्यक्त करके कुछ अच्छी प्रार्थना करते हैं- अपने आपको सकारात्मक, शान्त और सक्षम बनाने की। इसके बाद हम अपने अतीत के दोषों को झांक करके उन्हें साफ करने की कोशिश करते हैं, अपनी निन्दा-गर्हा करते हुए मन को साफ और स्वच्छ बनाना, फिर भावी जीवन को, आज के दिन को उत्सव की तरह कैसे जिऊँ इस संकल्प को दोहराते हुए प्रत्याख्यान करते हैं और अन्त में आत्मा में लीन हो सामायिक- शुद्धोऽहम् बुद्धोऽहम् निरञ्जनोऽहम् मैं शान्त हूँ-मैं स्वस्थ हूँ-मैं निरञ्जन हूँ का ध्यान करते हैं।
इसके श्रद्धापूर्वक और नियमित प्रयोग से हम अपनी आत्मा का निर्मलीकरण करके अपनी चेतना की विशुद्धि बढ़ाते हुए अपनी जीवन में आमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं।
निर्धारित समय- प्रतिदिन 30-45 मिनिट।
कौन कर सकता है- हर वर्ग का व्यक्ति, जो अपने जीवन में बदलाव एवं सकारात्मकता का अनुभव लाना चाहता है।
कब करें- प्रातःकाल का समय ध्यान एवं आत्मसाधना के लिए सबसे उपयुक्त होता है, प्रातः न हो सके तो सायंकाल अपनी जीवन शैली के अनुकूल जब समय मिले, भावना योग कर सकते हैं।
सम्पूर्ण भावना योग
https://www.youtube.com/watch?v=H91Onv71n-o
भावना योग (5 मिनट में) सुबह उठते ही ऊर्जावान दिन के लिये
https://www.youtube.com/watch?v=vU3h2QPW2LI
भावना योग 5 मिनट में सोने से पूर्व शांतिपूर्ण नींद के लिये
Ref: https://www.munipramansagar.net/biography/
#PramanSagarjiMaharaj1967VidyasagarJi
@PramanSagarJi
मुनि श्री १०८ प्रमाण सागरजी महाराज
आचार्य श्री १०८ विद्यासागरजी महाराज (आचार्यश्री) १९४६ Acharya Shri 108 VidyaSagarji Maharaj (AcharyaShri) 1946
1.2015 Bhattarak Ji ki Jain Nasiyan Bhattarak Jawaharlal , Nehru Marg Ashok Nagar Jaipur Rajasthan India
2.2016 Ajmer, Rajasthan, India
3.2011 Pavapuri Bihar India
4.2009 Shikharji Parasnath Hill , Jharkhand India
5.2008 Gaya Bihar India
Updated on : 3-Oct-2020
Updated on : 3-Oct-2020
Manasi Shah translated the content from Hindi to English on 5th-June-2022
AcharyaShriVidyasagarjiMaharaj
Muni Shri Praman Sagarji Maharaj is a Digambar monk. He is a disciple of the greatest Jain saint of 20th century era, Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj. He has set free the religion from traditional abstruseness and made it practicable in life. Through his sermons and initiatives, the process of a qualitative change in society has begun. He led a campaign to save the Jain tradition of Santhara also known as Sallekhana in the year 2015, in which millions of Jain community members took out massive silent rallies in several cities and towns all over the world against the Rajasthan High Court decision. Gunayatan is one of his important religious initiatives which is going to become a centre for self-development in the true sense. His pravachans and Shanka Samadhan programme are aired on Jinvani Channel and Paras TV Channel.
Muni Pramanasagar Ji - Life Introduction
Munishri 108 Pramanasagar Ji Maharaj, who shows the living form of the utterance of 'Yatha Naam and Gunah', is a well-qualified disciple of Shri 108 Vidyasagar Ji Maharaj. His deep-rooted knowledge, innocent-dispassionate behavior and easy-going instinct easily attract everyone towards him. His unique feature is his simple and succinct presentation of esoteric subjects like religion and philosophy. He has presented religion in a practical form, freeing it from the traditional complexities. This is the reason that once a person comes in contact with him, being overwhelmed by him, becomes his own. There is ooze, elegance and innate charm in Munishri's voice. He is well-versed in conveying his point of view very easily and simply in the heart of the audience, that is why there is listless silence in his discourses even among thousands of listeners.
The 'Shanka-Samadhan' program promoted by Munishri is telecasted by any Jain saint. This is the first program to be aired on the channel, through which the general public gets overwhelmed by getting a quick and accurate solution to the most complex doubts related to their religion and life practices by directly connecting with Munishri. Munishri, with her empirical speech, unravels all the complexities of human life in a moment, that is why the popularity of this program is increasing from its inception till date. Millions of viewers daily, including their families, watch TV ahead of time. But Paras sits on the channel. This program of 'doubt-resolving' can be seen / heard daily through various media. So far, thousands of people have joined this program and made life enjoyable and purposeful, making positive changes in the direction and condition of their lives.
After the stay-order given by the honorable Rajasthan High Court denoting Sallekhna/Santhara as suicide, the main part of Jain sadhna, Munishri has done a great favor on Jain culture by initiating 'Save Dharma Andolan'. On August 24, 2015, on the call of Munishri, more than one crore people in one garment performed silently all over India as well as abroad at a time. Munishri said in his speech that Sallekhna is not suicide, it is in the event of death becoming inevitable, under Jain Sadhana system, by the Sadhak on the strength of his spiritual practice, rising above the fear and suffering of death; There is a unique tradition and rare art of greeting him with a witness. After this historic performance of 'Dharma Bachao Andolan', the Supreme Court has given an interim stay on the stay-order given on Sallekhana.
Early life:-
Child Naveen was born on June 27, 1967, in the house of religious-minded Shravakshreshthi Mr. Surendra Kumar-Mrs. Sohni Devi Sethi in Hazaribagh city of the then Bihar and present-day Jharkhand state. Naveen was the second child of his parents. His ancestors Mr. Anil Kumar Jain Sethi, Anuj Mr. Arvind Jain Sethi and Anuja Mrs. Neetu Jain are in household life. Passionate towards worldly studies and more diligent than other classmates, the entire education of Naveen took place in Hazaribagh itself.
Sanyam Yatra / Vairagya and Diksha:-
In January 1983, when Santshiromani Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj's association was inaugurated in Hazaribagh, Naveen Kumar had his first darshan. In the form of Acharyashri, Naveen got the realization of God's vision. On coming in contact with him again and again, Naveen's spirit of self-welfare grew stronger, as a result of which 17-year-old Naveen entered the union of Acharyashri on March 4, 1984 with a fast of 2 years of celibacy, where spiritual education along with spiritual practice. Received directly from Gurmukh.
Acharyashri seeing the readiness and ability of Br. Naveen Bhaiya, on 8th November 1985, was given the name PramanSagar by giving a light initiation in Shri Siddhakshetra Aharji. On July 11, 1987, after the initiation of Elak in Atishaya Kshetra Thubun ji, on 31 March 1988 (accordingly Mahavir Janmakalyanak) was declared as a seeker of Digambaratva in Siddhabhoomi Sonagiri and gave Muni Diksha.
Sadhana-travel:-
According to the code of conduct of Digambar Jain sadhus, the sages do not stay in any one place permanently. In order to avoid the estrangement of living beings during the rainy season, the sage, besides staying at the same place for four months in the form of Varsha Yoga-Chaturmas, remains in constant motion like his spiritual practice. It is to be known that after initiation, Jain monks only walk on foot for life, they do not use vehicles.
After residing in the Acharya Sangh for a few years, the monk's initiation, after staying in the Acharya Sangh for the last 30 years, with the permission of Acharyashri, he is constantly conscious and devoted towards his knowledge, meditation and austerity. The list of Chaturmas of Munishri so far is as follows-
1984 Madhiya ji, Jabalpur (with Pujya Acharyashree); 1985 Aahar G Tikamgarh (with Pujya Acharyashree); 1986 Paporaji, Tikamgarh (with Pujya Acharyashree); 1987 Thubun ji (with Pujya Acharyashree); 1988 Madhiya ji, Jabalpur (with Pujya Acharyashree); 1989 Pindarai (Mandla); 1990 Shahpura Bhitoni, Jabalpur; 1991 Satna; 1992 Vidisha; 1993 Extreme Sector Ramtek; 1994 Katni; 1995 Bhopal; 1996 Gotegaon; 1997 Sagar; 1998 Lalitpur; 1999 Atishya Sector Bhojpur; 2000 Vidisha; 2001 Tikamgarh; 2002 Firozabad; 2006 Mr. Sammed Shikhar Ji; 2007 Shri Sammed Shikhar Ji; 2008 Gone; 2009 Shri Sammed Shikhar Ji; 2010 Ranchi; 2011 Pavapuri; 2012 Koderma; 2013 Kolkata; 2014 Mr. Sammed Shikhar Ji; 2015 Jaipur; 2016 Ajmer; 2017 Udaipur; 2018 Ratlam; 2019 Shri Siddhakshetra Bawangajaji; 2020 Katni; 2021 Sammed Shikharji.
Literary Journey:-
Munishri Pramanasagar ji Maharaj is an eminent sage of Hindi, Sanskrit and Prakrit languages. He had a good command over the English language. While the pen, which came out in the ink of your unique talent, has marked divinity on the one hand, on the other hand it has paved the way for happiness and joy in the world.
In the work 'Jain Dharma and Darshan' written by Munishri, by presenting the principles of Jainism in a scientific manner, it has been made simple and easy for the common reader. 'Jain Tattva Vidya', published by Bharatiya Jnanpith, is a unique work presenting a concise but authentic and representative subject matter of four pillars of Jain literature.
The 'Door of Divine Life', 'The Basis of Dharma Life' and 'Kakhahara of Life' are the representative discourses of Munishri. The literature and discourses created by Munishri are as follows-
1- Jainism and Philosophy
2- Jain Philosophy
3- How to make home a paradise
4- Practice religion in life
5- Part 1 of Marma Life
6- Part 2 of Marma Life
7- Goal of life
8- The road to a happy life
9- Life's Sanjeevani
10- Light life
11- Read the lesson of new life
12- Lifestyle
13- The storms of life light
14- The basis of life flourishing
15- Jain doctrine teaching
16- The eyes of the soul
17- Golden Journey
18- Doubt Resolution Part 1 & 2
19- Kakhara
Four things:- Munishri in his eloquent voice and melody irrigated style, taking shelter of four points, is well-versed in discussing various topics, contemporary events and progress of human life. For the last few years, Munishri has been making human beings drink their Upadhyamrit through four things. A compilation of such miscellaneous discourses of Munishri is published in six parts titled 'Char Baatein'. Three parts are under publication.
'Four Things' Part-5
'Four Things' Part 6
Click to read or download literature by Pujya Munishree
Gunayatan:-
The stages of the gradual development of the soul in Jain spiritual practice are called Gunasthan. There is a wonderful effort to realize these qualities - 'Gunayatan'. 'Gunayatan' is a living proof of Munishri's mature thinking and mature vision. This is such an undertaking under construction in the foothills of Shri Sammed Shikhar ji, the Shiromani shrine of Jains, through which the things of the books can be known in a moment. Gunayatan is going to become such a temple of knowledge, which by becoming a laboratory of Jain principles will prove to be the divine door of self-development of mankind. By coming here man will be able to know the meaning of his life. Various aspects of Jain principles will be shown on 9D and 270 degree screens with words, music and light through animation holograms with latest technology. In this way, Gunayatan will actually be a virtuous place showing the spiritual qualities.
Social Upliftment Work:-
'Acharya Shri Vidyasagar Prabandhavan Vigyan Sansthan', operating in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, is a pioneer in the field of higher education, while 'Shri Sevayatan', established and working in Madhuvan Shikhar Ji, is constantly striving for human development, rural development and protection and protection of the sacredness of the eternal Siddha Kshetra. Hundreds of Gaushalas operated under Dayodaya Mahasangh are doing remarkable work in the field of cow protection. (http://dayodaymahasangh.org/)
In order to connect the younger generation with religion and pious activities, 'Rashtriya Digambar Jain Yuva Mahasangh' was established in the year 2005 with the inspiration of Munishree. At present, its hundreds of branches have remained cooperative in their multifaceted development, connecting the younger generation with culture and culture. Various programs are organized to cultivate the young generation in the presence of Munishree, the main of which is 'ACT' i.e. Accept, Change and Transform. This program has become the top priority and center of attraction of the young generation in the direction of personality development.
The work of 'Jain Census' and 'Jain Census-Awareness Campaign' have been started for the overall development of Jain society.
Various religious events are held in the presence of Munishri. Munishri has given her auspicious presence in the Panch Kalyanak Pratishtha Mahotsav of many Jain Mandirs/Jinpratima. In the association of Munishri, 48, 64 and 84 Mandal historical events of the Siddhachakra Vidhan of original Sanskrit containing seed letters have been successfully completed. Thousands of devotees have directly and indirectly (through online, internet, TV-channels, authentic apps, etc.) in these Vidhans, by becoming a participant.
Munishri's unique contribution in the protection of Jain culture:-
Pujya Munishri provided efficient leadership to the worldwide 'Dharma Bachao Andolan' against the ban imposed by the Hon'ble Rajasthan High Court on Sallekhana/Santhara as the culmination of Jain Sadhana in the year 2015. On August 24, 2015, on the call of Muni Shree, one crore people protested peacefully at different places all over the world against the said decision, after which the honorable Supreme Court of India gave an interim stay on the decision to ban Sallekhana/Santhara.
Doubt-solving :-
Today Munishri Pramanasagar ji is known as a skilled writer, dynamic speaker, intense thinker and authentic saint. The program 'Shanka Samadhan' promoted by Munishri has given him a new identity.
They unravel the complexities of life in a jiffy. He is such a saint, who is most heard / seen daily in more than a hundred countries of the world through various media. Munishri has made the younger generation and material mentality religious oriented by giving a modern interpretation of the ancient. This doubt-solving program is organized daily by 'Paras' and 'Jinvani' TV. The channel is broadcast live. The event can also be viewed live through the authentic app. Apart from this, some important doubt-solving video clips can also be seen on YouTube and are also available in book form with the title 'Shakta Samadhan'.
Bhavana Yoga:-
The innovative use of making the body healthy, the mind cool and the soul pure is 'Bhavna Yoga'. Based on the ancient saying of 'Yad Bhavyate Tad Bhavati' (We feel as we please), this yoga is currently known as the Law of Attraction. According to modern psychology, whatever we think, our sanskars fall on our subconscious mind. It is these sanskars that control and determine our future life. It is said – Thoughts become Things, that is, thoughts become real. This is the basis of Bhavana Yoga. Through this we can reveal the unlimited powers hidden in our soul.
sohamityaattasanskaaraat tasmin bhaavanaya punah.
tatraiv drdhasanskaaraallabhate hyaatmani sthitim
-Samadhitantra, Acharya Pujyapad
That is, by repeatedly realizing that I am a pure soul, our pure soul can be attained. The lecturers of modern psychology are promoting the principle of Law of Attraction on this basis.
On the basis of modern experiments, it has become clear that emotions have a huge impact on our endocrine glands. Many serious diseases are also being treated on its basis. If we do Bhava Yoga regularly then it can be taken advantage of.
It is also known as neuro psychoimmunology. Bhavana Yoga is based on this principle. This is the same ancient scientific practice, which Jain sages have been doing their welfare by adopting it for thousands of years. Muni Shri Pramanasagar Ji Maharaj has made it public utility by modern interpretation of the same.
Based on the pattern of Bhavana Yoga Guided Meditation; It is a unique amalgamation of praise, prayer, kayotsarga and sharing. It has four main pillars-
– Prayer Inner Nourishment
– Pratikraman Inner Cleaning
– Rejection Inner Resolution
– and Current Inner Reflection
In this, first of all, by expressing gratitude to God, do some good prayers. To make yourself positive, calm and capable. After this, we try to clean them by looking at the faults of our past, making our mind clean and clear by blaming ourselves, then reiterating the resolution of how to live the future life like a festival. Let's denounce and finally get absorbed in the soul, meditate on aamaayik- shuddhoham buddhoham niranjanoham main shaant hoon-main svasth hoon-main niranjan hoon ka dhyaan.
With its reverent and regular use, we can make a radical change in our life by purifying our soul and increasing the purification of our consciousness.
Scheduled time- 30-45 minutes daily.
Who can do it - Every class of person, who wants to bring change and experience of positivity in his life.
When to do - Morning time is the most suitable for meditation and self-meditation, if morning is not possible, then in the evening when you get time according to your lifestyle, you can do Bhavna Yoga.
Bhavna Yoga (in 5 minutes) for an energetic day as soon as you wake up in the morning
Bhavna Yoga for Peaceful Sleep in 5 Minutes Before Sleeping
Ref: https://www.munipramansagar.net/biography/
Muni Shri 108 Praman Sagarji Maharaj
आचार्य श्री १०८ विद्यासागरजी महाराज (आचार्यश्री) १९४६ Acharya Shri 108 VidyaSagarji Maharaj (AcharyaShri) 1946
आचार्य श्री १०८ विद्यासागरजी महाराज (आचार्यश्री) १९४६ Acharya Shri 108 VidyaSagarji Maharaj (AcharyaShri) 1946
1.2015 Bhattarak Ji ki Jain Nasiyan Bhattarak Jawaharlal , Nehru Marg Ashok Nagar Jaipur Rajasthan India
2.2016 Ajmer, Rajasthan, India
3.2011 Pavapuri Bihar India
4.2009 Shikharji Parasnath Hill , Jharkhand India
5.2008 Gaya Bihar India
Updated on : 3-Oct-2020
Manasi Shah translated the content from Hindi to English on 5th-June-2022
#PramanSagarjiMaharaj1967VidyasagarJi
@PramanSagarJi
AcharyaShriVidyasagarjiMaharaj
#PramanSagarjiMaharaj1967VidyasagarJi
PramanSagarjiMaharaj1967VidyasagarJi
You cannot copy content of this page